scorecardresearch
Friday, 12 December, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया 17 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.49 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया 17 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.49 प्रति डॉलर पर बंद

Text Size:

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 17 पैसे लुढ़ककर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पूंजी की सतत निकासी से निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई है।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में उछाल के बीच आयातकों द्वारा डॉलर की आक्रामक लिवाली से भी रुपये पर दबाव दिखा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.43 पर खुला। फिर लुढ़कता हुआ रिकॉर्ड निचले स्तर 90.56 प्रति डॉलर तक नीचे आ गया। अंत में यह 90.49 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की गिरावट है।

रुपया बृहस्पतिवार को 38 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में देरी से रुपये पर असर पड़ सकता है, इसलिए रुपये के नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने का अनुमान है।

भारत और अमेरिका के बीच बृहस्पतिवार को दो दिन की बातचीत खत्म हुई। बातचीत में दोनों पक्षों ने व्यापार से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। इसमें आपसी फायदे वाले द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चल रही बातचीत भी शामिल थी।

दोनों देशों के व्यापार समझौते के करीब आने के संकेत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को फोन पर बातचीत में द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी में रफ्तार बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा की।

मीराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के बीच रुपये में गिरावट का अनुमान है। हालांकि, वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुझान और कच्चे तेल की गिरती कीमतें रुपये को सहारा दे सकती हैं। डॉलर के कमजोर होने और केंद्रीय बैंक के किसी भी हस्तक्षेप से भी रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.41 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 449.53 अंक की बढ़त के साथ 85,267.66 अंक पर जबकि निफ्टी 148.40 अंक चढ़कर 26,046.95 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61.27 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,114.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments