scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया तीन पैसे चढ़कर 76.90 प्रति डॉलर पर

रुपया तीन पैसे चढ़कर 76.90 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, आठ मार्च (भाषा) घरेलू बाजारों में मजबूती और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने के साथ अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया तीन पैसे चढ़कर 76.90 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 77.02 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 76.71 प्रति डॉलर के उच्चस्तर तक गया और 77.05 के निचले स्तर तक आया। अंत में यह 76.90 प्रति डॉलर के स्तर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती को दर्शाता है।

रूस-यूक्रेन संकट के बीच सोमवार को रुपया लगातार चार सत्रों से गिरते हुए 76 पैसे टूटकर 76.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस दौरान घरेलू मुद्रा 77.01 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गई थी।

कारोबारियों ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों का रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से रुपये में बढ़त सीमित रही।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की गिरावट लेकर 99.11 पर कारोबार कर रहा था।

वही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 581.34 अंक चढ़कर 53,424.09 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 150.30 अंक की मजबूती देखी गई।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 2.73 प्रतिशत बढ़कर 126.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 7,482.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

भाष जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments