नयी दिल्ली, 29 मार्च (भाषा) बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली पतंजलि आयुर्वेद की इकाई रुचि सोया इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक अब 31 मार्च को होगी।
कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति बाजार एवं विनियम बोर्ड (सेबी) के बोलियां वापस लेने का विकल्प देने के निर्देश के बाद अपने 4,300 करोड़ रुपये के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के लिए निर्गम मूल्य तय करने को लेकर यह बैठक बुलाई है।
सेबी ने सोमवार को रुचि सोया के बैंकरों को एफपीओ के दौरान शेयरों की बिक्री के बारे में अवांछित एसएमएस के प्रसार को लेकर सतर्क करते हुए निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प देने को कहा।
रुचि सोया ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘सेबी के बोली वापस लेने का विकल्प देने के निर्देश के अनुपालन में हम सूचित करना चाहते है कि 29 मार्च को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक अब मार्च 31, 2022 को होगी। बैठक में निर्गम मूल्य और एंकर निवेशकों के निर्गम मूल्य को तय किया जाएगा।’’
इससे पहले कंपनी ने सेबी और शेयर बाजारों को बताया कि एफपीओ में निवेश की संभावनाओं के बारे में सोशल मीडिया पर उसे कुछ संदेश देखने को मिले हैं। इसमें कंपनी के शेयर बाजार कीमत से कम दाम पर मिलने का उल्लेख है।
कंपनी ने दावा किया कि यह संदेश न तो उसकी तरफ से और न ही उसके निदेशकों, प्रवर्तकों या समूह कंपनियों की तरफ से जारी किया गया है।
इस बारे में कंपनी ने जांच की मांग करते हुए हरिद्वार में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.