नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) पतंजलि आयुर्वेद के स्वामित्व वाली रुचि सोया लिमिटेड ने अपने अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के लिए निर्गम मूल्य (शेयर आवंटित करने का मूल्य) 650 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
रुचि सोया का 4,300 करोड़ रुपये का एफपीओ 24 मार्च को खुला था।
कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है। कंपनी का एफपीओ 28 मार्च को बंद हुआ था और इसके लिए मूल्य दायरा 615 से 650 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि निदेशक मंडल ने निर्गम मूल्य 650 रुपये प्रति शेयर तय करने की मंजूरी दी है।
कंपनी पिछले हफ्ते एंकर निवेशकों से 1,290 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। रुचि सोया का शेयर बीएसई में 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ 955.60 रुपये पर बंद हुआ।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने रुचि सोया से निवेशकों को अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प देना का निर्देश दिया था। इसके बाद एफपीओ निवेशकों ने लगभग 97 लाख बोलियां वापस ली हैं।
भाषा जतिन
अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.