scorecardresearch
Tuesday, 21 May, 2024
होमदेशअर्थजगतश्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के लिए 800 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी

श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के लिए 800 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) केंद्रीय बंदरगाह, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बृहस्पतिवार को कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह को बेहतर बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजना को मंजूरी दे दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह के ‘नेताजी सुभाष डॉक ऑफ केडीएस’ की गोदी संख्या आठ के पुनर्निर्माण और गोदी संख्या सात और आठ के मशीनीकरण को मंजूरी दे दी है।

बयान में कहा गया है कि स्वीकृत परियोजना को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के माध्यम से डिजाइन, निर्माण, वित्त, संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर क्रियान्वित किया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि परियोजना की अनुमानित लागत 809.18 करोड़ रुपये है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments