scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआरआर काबेल ने श्नाइडर से ल्यूमिनस के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार का अधिग्रहण किया

आरआर काबेल ने श्नाइडर से ल्यूमिनस के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) वायर और केबल ब्रांड आरआर काबेल ने फ्रांसीसी इंजीनियरिंग कंपनी श्नाइडर से ल्यूमिनस पावर के घरेलू इलेक्ट्रिकल कारोबार (एचईबी) का अधिग्रहण किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक श्रीगोपाल काबरा ने बुधवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में इस सौदे के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह अधिग्रहण आरआर काबेल के उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कारोबार मसलन पंखे, लाइट और उपकरण को और मजबूत करेगा।

आरआर काबेल ने कहा यह सौदा इस साल मई में पूरा होने की उम्मीद है।

श्नाइडर ने 2011 में ल्यूमिनस पावर की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था और बाद में 2017 में उसने शेष 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।

सौदे के मूल्यांकन के बारे में पूछे जाने पर काबरा ने कहा कि दोनों कंपनियां गैर-सूचीबद्ध इकाइयां हैं और उन्होंने इसके मूल्य का खुलासा नहीं करने का फैसला किया है।

आरआर काबेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)- उपभोक्ता (एफएमईडी) कारोबार विवेक अबरोल ने कहा, ‘‘पहले हमने तीन-चार वर्षों में (पंखे और प्रकाश खंड से) 1,000 करोड़ रुपये तक के राजस्व को छूने की योजना बनाई थी। इस अधिग्रहण के बाद अब हमारा लक्ष्य अगले पांच-छह वर्षों में 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने का है।’

काबरा ने कहा कि आरआर काबेल का कुल राजस्व लगभग 5,400 करोड़ रुपये है और कंपनी को अगले दो वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की उम्मीद है।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments