scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआरआईएनेल का 2021-22 में रिकॉर्ड 28,000 करोड़ रुपये का कारोबार

आरआईएनेल का 2021-22 में रिकॉर्ड 28,000 करोड़ रुपये का कारोबार

Text Size:

हैदराबाद, एक अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 28,008 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक है। कंपनी विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र की कॉरपोरेट इकाई है।

आरआईएनएल ने इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,956 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।

कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने कोविड-19 महामारी और आपूर्ति श्रृंखला में दिक्कतों के बावजूद बीते वित्त वर्ष में 57.73 लाख टन हॉट मेटल, 52.72 लाख टन कच्चे इस्पात और 51.38 लाख टन के बिक्री योग्य इस्पात का रिकॉर्ड उत्पादन किया।

आरआईएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अतुल भट्ट ने रिकॉर्ड उत्पादन के लिए पूरी कंपनी को उनकी प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में उसका निर्यात 5,607 करोड़ रुपये का रहा।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments