नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ऋण देने वाले डिजिटल मंच रेवफिन का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 20 लाख वाहनों को वित्तपोषित करना है।
कंपनी के संस्थापक और सीईओ समीर अग्रवाल के अनुसार इसके लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा।
कंपनी ने मार्च 2026 के अंत तक लगभग 5,000 करोड़ रुपये का कर्ज देने का लक्ष्य तय किया है। कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों के वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करती है।
अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी इक्विटी के जरिये अगले 18 महीनों में पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”पांच साल के नजरिए से, हमने 20 लाख वाहनों को वित्तपोषित करने का लक्ष्य रखा है… इसका मतलब है कि लगभग 20,000 करोड़ रुपये।”
उन्होंने कहा कि अभी तक कंपनी ने लगभग 75,000 वाहनों को वित्तपोषित किया है, और इसमें से लगभग 25,000 वाहनों को इस साल ही वित्तपोषित किया गया है।
उन्होंने कहा कि रेवफिन ने कुल 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के कर्ज दिए हैं और उनमें से लगभग 400 करोड़ रुपये केवल इस वर्ष जारी किये गए हैं।
अग्रवाल ने कहा कि अगले 18 महीनों में ऋण वितरण को 1,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5,000 करोड़ रुपये करने का लक्ष्य है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.