नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) खाने का सामान सस्ता होने से औद्योगिक कर्मचारियों के लिये खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर महीने में घटकर 6.08 प्रतिशत पर आ गयी। एक महीने पहले सितंबर में यह 6.49 प्रतिशत थी।
श्रम मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘सालाना आधार पर अक्टूबर महीने में मुद्रास्फीति 6.08 प्रतिशत रही जो इससे पिछले महीने 6.49 प्रतिशत थी। वहीं एक साल पहले अक्टूबर 2021 में यह 4.52 प्रतिशत थी।’’
बयान के अनुसार खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने घटकर 6.52 प्रतिशत पर आ गयी जबकि इससे पिछले महीने सितंबर में यह 7.76 प्रतिशत थी। वहीं एक साल पहले अक्टूबर 2021 में यह 2.20 प्रतिशत थी।
औद्योगिक कर्मचारियों के लिये अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) इस साल अक्टूबर में 1.2 अंक बढ़कर 132.5 अंक पर पहुंच गया। इससे पिछले महीने सितंबर में यह 131.3 अंक था।
एक महीने का प्रतिशत बदलाव 0.91 प्रतिशत रहा जबकि सालाना आधार पर 1.30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सूचकांक पर सबसे ज्यादा दबाव खाद्य और पेय पदार्थों का पड़ा। कुल बदलाव में इस क्षेत्र का योगदान 0.76 प्रतिशत रहा।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
