नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) रेस्तरां निकाय एनआरएआई और ओएनडीसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे देश भर में खाद्य व्यवसायों के लिए एक मजबूत, समावेशी ढांचे को आकार देने के लिए पहले से कहीं अधिक रणनीतिक ढंग से काम कर रहे हैं।
भारतीय राष्ट्रीय रेस्तरां संघ (एनआरएआई) के सरकारी मंच ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ओएनडीसी) से अलग होने की खबरों का खंडन करते हुए दोनों संस्थाओं ने एक संयुक्त बयान में अपनी मजबूत साझेदारी की पुष्टि की।
एनआरएआई के अध्यक्ष सागर दरयानी ने कहा, ‘‘हमने कुछ भी रोका नहीं है। ओएनडीसी के साथ हमारी भागीदारी जारी है। हम एक लाभप्रद मॉडल बनाने की प्रक्रिया में हैं और ओएनडीसी की खाद्य परिषद के माध्यम से चर्चा कर रहे हैं। इस परिषद में रेस्तरां एवं नेटवर्क प्रतिभागियों और एनआरएआई जैसे सभी अंशधारकों की भागीदारी है।’’
ओएनडीसी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मरीची माथुर ने कहा, ‘‘एनआरएआई के साथ हमारा जुड़ाव बरकरार है और हम साथ मिलकर एक समावेशी, पारदर्शी और अंतर-संचालन योग्य नेटवर्क बनाने के लिए काम कर रहे हैं जो लाखों रेस्तरां और खाद्य ब्रांडों को अपनी शर्तों पर डिजिटल वाणिज्य में भाग लेने के लिए सशक्त बनाता है।’’
माथुर ने कहा कि यह साझेदारी पड़ोस के आउटलेट से लेकर राष्ट्रीय ब्रांडों तक सभी खाद्य व्यवसायों के लिए पहुंच, दृश्यता और समतापरक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.