scorecardresearch
Sunday, 27 July, 2025
होमदेशअर्थजगतमैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से सिंगापुर में होटल खोलेगी रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा

मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से सिंगापुर में होटल खोलेगी रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा

Text Size:

सिंगापुर, 27 जुलाई (भाषा) रिज़ॉर्ट वर्ल्ड सेंटोसा (आरडब्ल्यूएस) मैरियट इंटरनेशनल के सहयोग से सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर एक नया लक्ज़री होटल खोलने जा रही है।

इस होटल में 183 सुइट होंगे। इस होटल का नाम ‘द लॉरस’ लॉरेल के पत्तों के नाम पर रखा गया है, जिनका इस्तेमाल ऐतिहासिक रूप से विजेताओं को ताज पहनाने और उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए किया जाता था। होटल इस साल के अंत तक खुल जाएगा।

आरडब्ल्यूएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टैन ही टेक ने कहा, “सिंगापुर में पहली ‘द लक्ज़री कलेक्शन’ ब्रांड की संपत्ति लाने के लिए मैरियट इंटरनेशनल के साथ हमारा ऐतिहासिक सहयोग, लक्ज़री अतिथि अनुभवों को नए सिरे से परिभाषित करने की हमारी प्रतिबद्धता को और भी पुख्ता करता है। लक्ज़री कलेक्शन रिजॉर्ट, द लॉरस, आरडब्ल्यूएस की परिवर्तनकारी विस्तार योजनाओं के तहत चुनिंदा गंतव्य अनुभव प्रदान करने की हमारी निरंतर पहल का सार प्रस्तुत करता है।”

उन्होंने कहा कि नया होटल मेहमानों को सिंगापुर की समृद्ध विरासत, सेंटोसा के वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की मनमोहक सुंदरता के साथ-साथ आरडब्ल्यूएस के विशिष्ट आतिथ्य का अनुभव प्रदान करेगा।

मैरियट इंटरनेशनल के अनुसार, यह गठजोड़ एक मील का पत्थर है जो शहर के विकसित होते लक्जरी परिदृश्य के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments