scorecardresearch
शनिवार, 3 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतमहाराष्ट्र में रेरा ने खामियां मिलने पर 313 परियोजनाओं को कारण बताओ नोटिस भेजा

महाराष्ट्र में रेरा ने खामियां मिलने पर 313 परियोजनाओं को कारण बताओ नोटिस भेजा

Text Size:

मुंबई, 20 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने एक बाहरी ऑडिटर की रिपोर्ट के बाद खामियां मिलने पर पूरे प्रदेश में 313 बड़ी परियोजनाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। महाराष्ट्र रेरा ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रेरा ने आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘परियोजनाओं की सूक्ष्म रूप से निगरानी करने के लिए एक प्रतिष्ठित ऑडिट फर्म को जिम्मेदारी दी गई थी और फर्म ने जिन परियोजनाओं में खामियां पाई हैं उन्हें नोटिस भेजा गया है।’’

बयान के अनुसार, परियोजनाओं में मिली खामियों में डेवलपर द्वारा परियोजना पर जितनी राशि खर्च करने का दावा किया गया था, वह धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा थे। ऐसे मामले भी थे, जिसमें डेवलपर ने परियोजना पर स्वीकृत राशि का 75 व्यय करने का दावा किया था, जबकि परियोजना सिर्फ 50 प्रतिशत पूरी हुई थी।

बयान के अनुसार, किसी परियोजना के पूरी होने की तिथि आने में छह महीने से भी कम समय बचा है लेकिन काम आधे से भी कम हुआ है।

रेरा ने बयान में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डेवलपर ने सहयोग नहीं किया तो जांचकर्ता की रिपोर्ट अंतिम मानी जाएगी और कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

बयान के अनुसार, जिन परियोजनाओं को नोटिस भेजा गया है, उनमें सबसे ज्यादा 109 परियोजनाएं उपनगर मुंबई की हैं। इसके बाद ठाणे में 58 परियोजनाएं, पुणे में 56 और मुंबई शहर में 44 परियोजनाएं हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments