अमरावती, 13 नवंबर (भाषा) कार्बन मुक्त समाधान पेश करने वाली कंपनी रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी ने आंध्र प्रदेश में हरित ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करने को राज्य सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
रिन्यू ने यहां मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में आंध्र प्रदेश के आर्थिक विकास बोर्ड के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत छह गीगावाट इंगोट वेफर संयंत्र, दो गीगावाट पंप हाइड्रो परियोजना, 300 केटीपीए ग्रीन अमोनिया सुविधा और पांच गीगावाट हाइब्रिड परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। इनमें पवन-सौर और सौर-बीईएसएस (बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली) पहल शामिल हैं।
आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘ रिन्यू ने आज घोषणा की कि वह आंध्र प्रदेश में विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 60,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।’’
इससे पहले दिन में आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा था कि रिन्यू राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा मूल्य श्रृंखला के पूरे क्षेत्र में 82,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हालांकि, इस राशि में 22,000 करोड़ रुपये का पुराना निवेश भी शामिल है।
लोकेश ने 16 मई को अनंतपुर जिले में रिन्यू के 22,000 करोड़ रुपये की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना में गूटी मंडल के बेथापल्ली गांव में 4.8 गीगावाट क्षमता का ‘हाइब्रिड फार्म’ और बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) शामिल है।
इस तरह 22,000 करोड़ रुपये के पुराने निवेश और आज 60,000 करोड़ रुपये की घोषणा के साथ राज्य में रिन्यू की कुल निवेश प्रतिबद्धता बढ़कर 82,000 करोड़ रुपये हो गई।
मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, ‘‘ आंध्र प्रदेश नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनने के लिए प्रतिबद्ध है और रिन्यू जैसे साझेदार इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’
इस नवीनतम निवेश से रोजगार के 10,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष अवसर सृजित होने की उम्मीद है क्योंकि कंपनी दक्षिणी राज्य के साथ साझेदारी करके 78.5 गीगावाट सौर ऊर्जा, 35 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता और 25 गीगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण लक्ष्य हासिल कर सकेगी।
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
