scorecardresearch
बुधवार, 21 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरिन्यू पावर 528 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी

रिन्यू पावर 528 मेगावॉट की नवीकरणीय ऊर्जा संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) रिन्यू पावर विभिन्न राज्यों में कुल 527.9 मेगावॉट क्षमता की पवन ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा संपत्तियों का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही उसने 200 मेगावॉट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता भी किया है।

रिन्यू पावर ने बयान में कहा, ‘‘हमने 527.9 मेगावॉट क्षमता वाले पवन ऊर्जा एवं सौर इकाइयों के अधिग्रहण के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें 471.65 मेगावॉट की पवन ऊर्जा और 56.25 मेगावॉट की सौर बिजली इकाइयां शामिल हैं। कंपनी ने 200 मेगावॉट हरित ऊर्जा की आपूर्ति के लिए एमएसईडीसीएल के साथ एक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) पर भी हस्ताक्षर किए हैं।’’

रिन्यू पावर ने कहा कि इन समझौतों का कुल उद्यम मूल्य लगभग 38.8 करोड़ डॉलर है।

बयान के मुताबिक, रिन्यू पावर ने गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में बिजली वितरण कंपनियों के साथ पीपीए संबंधी समझौते किए हैं।

रिन्यू पावर के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा ने कहा, ‘‘भारत में स्वच्छ ऊर्जा बदलाव देश की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तेजी से होना चाहिए।’’

रिन्यू पावर भारत समेत दुनियाभर के सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा स्वतंत्र बिजली उत्पादकों में से एक है। मई के अंत तक इसके पास 12.8 गीगावॉट का नवीकरणीय ऊर्जा का पोर्टफोलियो हो गया है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments