scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशअर्थजगतरिन्यू पावर ने गुजरात में पहली पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना चालू की

रिन्यू पावर ने गुजरात में पहली पवन-सौर हाइब्रिड परियोजना चालू की

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी रिन्यू पावर ने गुजरात के भरूच के विलायत में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई में हाइब्रिड यानी एक साथ पवन और सौर ऊर्जा परियोजना लगायी है। इसकी कुल क्षमता 17.6 मेगावॉट है।

एक ही जगह साथ-साथ सौर और पवन ऊर्जा वाली परियोजना हाइब्रिड परियोजना कहलाती है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाणिज्यिक स्तर की 17.6 मेगावॉट क्षमता वाली हाइब्रिड परियोजना का यह पहला चरण है। इसे पिछले सप्ताह चालू किया गया और इससे हर साल आठ करोड़ यूनिट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होगी। इससे सालाना करीब 75 हजार टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।

दूसरे चरण के तहत अगले वित्त वर्ष 2022-23 में 16.68 मेगावॉट क्षमता की परियोजना चालू की जाएगी।

परियोजना का विकास रिन्यू ग्रीन सोल्यूशंस (आरजीएस) कर रही है। यह रिन्यू पावर की बी2बी (कंपनियों के बीच) इकाई है।

दोनों पक्षों ने 25 साल के लिये बिजली खरीद समझौता किया है।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments