scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस की अनुषंगी लिथियम वेर्क्स का 6.1 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करेगी

रिलायंस की अनुषंगी लिथियम वेर्क्स का 6.1 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करेगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कोबाल्ट-मुक्त लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी लिथियम वेर्क्स की परिसंपत्तियों का 6.1 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने की सोमवार को घोषणा की।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने लिथियम वेर्क्स बी वी की सभी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए पक्के करार पर सोमवार को हस्ताक्षर किए। इस लेनदेन का कुल मूल्य 6.1 करोड़ डॉलर है जिसमें भावी वृद्धि के लिए वित्तपोषण भी शामिल है।

गैर-परंपरागत ऊर्जा क्षेत्र में कदम बढ़ा रही रिलायंस के लिए लिथियम वेर्क्स का अधिग्रहण अहम है। इस सौदे में लिथियम वेर्क्स की चीन में स्थित विनिर्माण इकाई के अलावा उसके सभी उत्पाद और मौजूदा कर्मचारी भी शामिल हैं।

वर्ष 2017 में कामकाज शुरू करने वाली लिथियम वेर्क्स कोबाल्ट-मुक्त लिथियम बैटरी से जुड़ी प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण कंपनी है। इसका परिचालन अमेरिका, यूरोप एवं चीन में होता रहा है जबकि ग्राहक दुनियाभर में फैले हैं।

लिथियम वेर्क्स की बनाई बैटरियां का इस्तेमाल औद्योगिक, चिकित्सा, समुद्री परिवहन, ऊर्जा भंडारण एवं वाणिज्यिक परिवहन क्षेत्रों में होता है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments