scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरिलायंस रिटेल ने अंतर्वस्त्र विक्रेता क्लोविया में 950 करोड़ रुपये में 89% हिस्सेदारी हासिल की

रिलायंस रिटेल ने अंतर्वस्त्र विक्रेता क्लोविया में 950 करोड़ रुपये में 89% हिस्सेदारी हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने रविवार को 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ अंतर्वस्त्र विक्रेता क्लोविया में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की।

एक संयुक्त बयान में कहा गया कि आरआरवीएल ने पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है, जिसके पास क्लोविया का स्वामित्व है।

ये अधिग्रहण द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और प्राथमिक निवेश के जरिए की गई है।

बयान में कहा गया कि संस्थापक टीम और प्रबंधन के पास कंपनी में शेष हिस्सेदारी होगी।

इस अधिग्रहण के साथ आरआरवीएल अंतर्वस्त्र खंड में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा। कंपनी इससे पहले जिवाम और अमांटे ब्रांडों का अधिग्रहण कर चुकी है।

क्लोविया ब्रांड की शुरुआत पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी ने 2013 में की थी।

इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, ‘‘रिलायंस हमेशा विकल्पों को बढ़ाने और उपभोक्ताओं के लिए सर्वोत्तम मूल्य पेश करने में सबसे आगे रहा है। हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन की खासियत वाले अंतर्वस्त्र ब्रांड क्लोविया को जोड़कर खुश हैं। हम व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया की मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने की आशा करते हैं।’’

क्लोविया के संस्थापक और सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा, ‘‘क्लोविया रिलायंस रिटेल परिवार का हिस्सा बनकर उत्साहित है। इस साझेदारी के जरिए हम रिलायंस के बड़े नेटवर्क और खुदरा विशेषज्ञता से लाभान्वित होंगे, तथा ब्रांड उपस्थिति का विस्तार करेंगे।’’

आरआरवीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments