scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअर्थजगतमुंबई में रिलायंस जियो की सेवाओं पर पड़ा असर

मुंबई में रिलायंस जियो की सेवाओं पर पड़ा असर

Text Size:

मुंबई, पांच फरवरी (भाषा) देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में शनिवार को रिलायंस जियो की दूरसंचार सेवाएं प्रभावित रहने से कई उपयोगकर्ताओं ने कॉल नहीं लग पाने की शिकायत की।

कंपनी को इस समस्या की जानकारी दोपहर में मिली। उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें कॉल करने पर ‘ग्राहक नेटवर्क पर पंजीकृत नहीं है’ का संदेश प्राप्त हो रहा है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि सेवाओं की चरणबद्ध बहाली शुरू हो गई है। इस दौरान ग्राहकों से अपने फोन को रिस्टार्ट करने का अनुरोध किया गया।

इस तकनीकी खराबी के कारण जियो के कई उपयोगकर्ताओं को एक-दूसरे से बात करने के लिए व्हाट्सएप की कॉलिंग सुविधा जैसे विकल्पों का सहारा लेना पड़ा।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments