नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए एक नई अनुषंगी ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ के गठन की शुक्रवार को घोषणा की। यह देश में बड़े पैमाने पर एआई बुनियादी ढांचे का निर्माण करेगी ताकि हर जगह, हर किसी को एआई क्षमता मुहैया कराई जा सके।
अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक में कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस अनुषंगी गीगावाट-स्तर के एआई-सक्षम डेटा केंद्र बनाएगी, जो स्वच्छ ऊर्जा से संचालित होंगे और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण एवं अनुमान के लिए डिजाइन किए गए होंगे।
अंबानी ने कहा, ‘एक दशक पहले डिजिटल सेवाएं रिलायंस के लिए एक नया वृद्धि इंजन बन गईं। अब, एआई के साथ हमारे सामने उतने ही बड़े अवसर उपलब्ध हैं। जियो ने हर जगह और हर भारतीय के लिए डिजिटल सुविधा का वादा किया और उसे पूरा किया। इसी तरह, रिलायंस इंटेलिजेंस हर भारतीय के लिए हर जगह एआई प्रदान करने का वादा करती है।’
उन्होंने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस की परिकल्पना चार स्पष्ट मिशनों के साथ की गई है। इनमें भारत की अगली पीढ़ी के एआई बुनियादी ढांचे की स्थापना, वैश्विक साझेदारियों को बढ़ावा देना, भारत के लिए एआई सेवाओं का निर्माण और एआई प्रतिभा को बढ़ावा देना शामिल हैं।
अंबानी ने कहा, ‘जामनगर में गीगावाट-स्तर के एआई-सक्षम डेटा केंद्रों पर काम शुरू हो चुका है। ये इकाइयां भारत की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से मुहैया कराई जाएंगी। ये रिलायंस के नवीन-ऊर्जा परिवेश द्वारा संचालित होंगी और एआई प्रशिक्षण एवं अनुमान के लिए विशेष रूप से निर्मित होंगी।’
रिलायंस इंटेलिजेंस वैश्विक साझेदारियों का भी हिस्सा बनेगी और दुनिया भर की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों को ओपन-सोर्स समुदायों में एक साथ लेकर आएगी।
उन्होंने कहा, ‘रिलायंस इंटेलिजेंस उपभोक्ताओं, छोटे व्यवसायों और उद्यमों के लिए विश्वसनीय, उपयोग में आसान एआई सेवाएं एवं शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और कृषि जैसे राष्ट्रीय महत्व के क्षेत्रों के लिए समाधान प्रदान करेगी। ये सेवाएं बड़े पैमाने पर विश्वसनीय और प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती होंगी।’
रिलायंस के मुखिया ने कहा कि रिलायंस इंटेलिजेंस विश्वस्तरीय शोधकर्ताओं, इंजीनियरों, डिजाइनरों और उत्पाद बनाने वालों का एक मंच तैयार करेगी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.