नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की शाखा रिलायंस कंज्यूमर ने तेजी से बढ़ते सौंदर्य प्रसाधन बाजार में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए ब्रिलक्रीम, टोनी एंड गाय और बाडेडास जैसे अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के वैश्विक अधिकार हासिल कर लिए हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक निवेशक प्रस्तुति में बताया कि कंपनी ने बच्चों के प्रसाधन क्षेत्र के विशेषज्ञ ब्रिटिश ब्रांड ‘मेटी’ का भी अधिग्रहण किया है।
हालांकि, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) ने इन चार ब्रांड के अधिग्रहण के वित्तीय विवरण साझा नहीं किए हैं, लेकिन कंपनी ने कहा कि वह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में इनका विस्तार करेगी।
कंपनी ने कहा, ”सीपीएल ने प्रमुख ग्रूमिंग और बाथिंग क्षेत्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी ब्रांड का अधिग्रहण किया है। हमने इन प्रतिष्ठित ब्रांड के वैश्विक अधिकार (कुछ क्षेत्रों को छोड़कर) हासिल कर लिए हैं। हमारा लक्ष्य भारत में इन्हें विकसित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इनका विस्तार करना है।”
इन ब्रांड में ‘ब्रिलक्रीम’ शामिल है, जो पुरुषों के हेयर स्टाइलिंग उत्पादों का एक प्रसिद्ध ब्रिटिश ब्रांड है। भारतीय और वैश्विक बाजारों में इस ब्रांड की मजबूत पहचान है। वहीं, ‘टोनी एंड गाय’ प्रीमियम हेयर केयर और स्टाइलिंग ब्रांड है, जबकि जर्मन ब्रांड ‘बाडेडास’ अपने प्राकृतिक वनस्पति अर्क वाले प्रीमियम उत्पादों के लिए जाना जाता है।
भाषा सुमित पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
