नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की कर्ज में डूबी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के लिए संयुक्त बोली को मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास भेजा गया है।
इससे पहले दोनों कंपनियों की संयुक्त बोली को कपड़ा निर्माता के ऋणदाताओं द्वारा सर्वसम्मति से चुना गया था।
कंपनियों ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के समाधान पेशेवर ने एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के समक्ष समाधान योजना दाखिल की है।
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने दोनों कंपनियों की समाधान योजना को पहले ही मंजूरी दे दी थी।
कंपनियों ने कहा, ‘‘कंपनी के अंतरिम समाधान पेशेवर ने 23 मार्च, 2022 को एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ के समक्ष सीओसी द्वारा स्वीकृत समाधान योजना को दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 की धारा 30(6) के तहत दायर कर दिया है।’’
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.