scorecardresearch
Wednesday, 20 August, 2025
होमदेशअर्थजगतरीगल रिसोर्सेज का शेयर बाजार पहली दिन के कारोबार में 29 प्रतिशत चढ़ा

रीगल रिसोर्सेज का शेयर बाजार पहली दिन के कारोबार में 29 प्रतिशत चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 अगस्त (भाषा) मक्का आधारित विशेष उत्पाद निर्माता रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड का शेयर बुधवार को 102 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत बढ़त पर बंद हुआ।

बीएसई में कंपनी के शेयर की शुरुआत 141.80 रुपये पर हुई, जो निर्गम मूल्य से 39 प्रतिशत अधिक है। दिन के कारोबार के दौरान, यह 42.84 प्रतिशत बढ़कर 145.70 रुपये पर पहंच गया। अंत में कंपनी का शेयर 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 131.65 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में शेयर 38.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 141 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। अंत में कंपनी का शेयर 29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 131.58 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,352.35 करोड़ रुपये रहा।

रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को बोली के अंतिम दिन 159.88 गुना अधिक अभिदान मिला था। कंपनी के 306 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का मूल्य दायरा 96-102 रुपये प्रति शेयर था।

आईपीओ में 210 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए और प्रवर्तकों द्वारा 96 करोड़ रुपये मूल्य के 94.12 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई, जो मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर थी। इससे निर्गम का आकार 306 करोड़ रुपये हो गया।

इस नए निर्गम से प्राप्त राशि में से 159 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कुछ कर्ज के पुनर्भुगतान या पूर्व-भुगतान में किया जाएगा।

रीगल रिसोर्सेज एक शून्य-तरल निर्वहन मक्का मिलिंग सुविधा संचालित करती है जो पूरे भारत में खाद्य उत्पादों, कागज, पशु आहार और चिपकने वाले पदार्थों के ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करती है, और नेपाल और बांग्लादेश जैसे निर्यात बाजारों में भी उपलब्ध है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments