नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने लिफ्ट प्रणाली में इस्तेमाल होने वाली इंजीनियरिंग वस्तुओं के चीन से आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश की है। इसका मकसद घरेलू कंपनियों को सस्ते आयात से बचाना है।
व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने जांच में यह निष्कर्ष निकाला है कि ”टी-आकार के एलिवेटर/लिफ्ट गाइड रेल और काउंटरवेट गाइड रेल” चीन से भारत को सामान्य से कम कीमत पर निर्यात किए गए हैं, जिसके चलते डंपिंग हुई है।
इसमें 24.11 प्रतिशत से 51.87 प्रतिशत तक शुल्क लगाने की सिफारिश की गई है।
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, ”प्राधिकरण चीन में बनी या चीन से निर्यात की गई संबंधित वस्तुओं के आयात पर पांच वर्षों के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश करता है।”
डीजीटीआर शुल्क की सिफारिश करता है, लेकिन इसे लगाने का अंतिम निर्णय वित्त मंत्रालय करता है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.