नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की आरईसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने विदेशी मुद्रा में उधारी सीमा को 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 24 अरब डॉलर करने को मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भारतीय रुपये में कुल उधारी सीमा को 6 लाख करोड़ रुपये पर बरकरार रखा गया है।
निदेशक मंडल ने शुक्रवार को आयोजित अपनी बैठक में ‘‘कंपनी की कुल उधारी सीमा को 6,00,000 करोड़ रुपये पर बनाए रखने और किसी भी विदेशी मुद्रा के बराबर उधारी सीमा को 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 24 अरब डॉलर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी…।’’
इसके अलावा, निदेशक मंडल ने 14 मई, 2024 से आरईसी के निदेशक (वित्त) (अतिरिक्त निदेशक) और मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में हर्ष बावेजा की नियुक्ति को मंजूरी दी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.