अमरावती, तीन नवंबर (भाषा) आरईसी लि. ने कुरनूल में ब्रुकफील्ड की हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए 7,500 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की है। इसमें 640 मेगावाट पवन और 400 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है।
सोमवार को जारी बयान के अनुसार, कुल परियोजना लागत 9,910 करोड़ रुपये आंकी गई है जो किसी निजी क्षेत्र की परियोजना को दी गई अब तक की सबसे बड़ी आरईसी मंजूरी है।
बयान में कहा गया, ‘‘ आरईसी ने कुरनूल में ब्रुकफील्ड की 1,040 मेगावाट की हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए रिकॉर्ड 7,500 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें 640 मेगावाट पवन और 400 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता शामिल है।’’
यह परियोजना ‘एवरेन’ द्वारा विकसित की जा रही है। यह ब्रुकफील्ड और एक्सिस एनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया एक स्वच्छ ऊर्जा मंच है।
इस पर आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि राज्य तेजी से नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र के रूप में उभर रहा है।
लोकेश ने बयान में कहा, ‘‘ आंध्र प्रदेश तेजी से भारत के नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र के रूप में उभर रहा है। हमें अगली पीढ़ी के टिकाऊ बुनियादी ढांचे के निर्माण में ब्रुकफील्ड जैसे वैश्विक अग्रणी के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। इससे रोजगार सृजन होगा, औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और हमारी ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी।’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
