scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरियल एस्टेट का धारणा सूचकांक दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर: रिपोर्ट

रियल एस्टेट का धारणा सूचकांक दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड ऊंचाई पर: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र की धारणा सकारात्मक बनी हुई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान रियल एस्टेट धारणा सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।

नाइट फ्रैंक – फिक्की – नारेडको रियल एस्टेट धारणा सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वेक्षण में पाया गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद हितधारक अगले छह महीनों के लिए सकारात्मक हैं।

रिपोर्ट के अनुसार ‘वर्तमान धारणा सूचकांक’ अक्टूबर-दिसंबर, 2021 में 65 के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया। इस सूचकांक का पिछला उच्चस्तर 2021 की तीसरी तिमाही में 63 था।

इस सूचकांक में 50 से अधिक अंक धारणा में आशावाद को, जबकि इससे कम अंक निराशावाद को दर्शाते हैं।

फिक्की रियल एस्टेट समिति के संयुक्त चेयरमैन और टाटा रियल्टी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय दत्त ने कहा कि वर्ष 2020 और 2021 को रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक वर्ष कहा जा सकता है।

नारेडको के अध्यक्ष राजन बंदेलकर ने कहा कि कोविड महामारी की तीसरी लहर ने निश्चित रूप से धारणा को प्रभावित किया है, लेकिन इसके अस्थायी होने की उम्मीद में सूचकांक आशावादी बना हुआ है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments