नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी अनंत राज लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत डेटा केंद्र स्थापित करने के लिए आंध्र प्रदेश में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी सहायक कंपनी अनंत राज क्लाउड प्राइवेट लिमिटेड (एआरसीपीएल) ने आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत आंध्र प्रदेश में नई डेटा केंद्र सुविधाओं और आईटी पार्क के निर्माण के साथ-साथ डेटा केंद्र और क्लाउड सेवाओं के विकास के लिए निवेश किया जाएगा।
इस समझौते का उद्देश्य राज्य में समयबद्ध तरीके से डेटा केंद्र और आईटी पार्क की स्थापना का समर्थन करना है।
अनंत राज ने कहा, ‘एआरसीपीएल दो चरण में लगभग 4,500 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश करेगी।’
इस निवेश से लगभग 8,500 लोगों प्रत्यक्ष और 7,500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से नौकरियां मिलने की उम्मीद है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
