scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने इंडियन बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना लगाया

आरबीआई ने इंडियन बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना लगाया

Text Size:

मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने विनियामकीय अनुपालन में कुछ कमियों के लिए इंडियन बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना लगाया है।

बैंकिंग विनियमन अधिनियम के कुछ प्रावधानों के उल्लंघन करने और ‘कर्ज पर ब्याज दर’, ‘किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना’ और ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को ऋण’ पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए इंडियन बैंक पर 1.61 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

केंद्रीय बैंक ने एक अन्य बयान में बताया कि आरबीआई ने ‘गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी- महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर 71.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि दोनों मामलों में दंड विनियामकीय अनुपालन में कमियों पर आधारित हैं और इसका उद्देश्य संस्थाओं द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments