नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) द्वारा आयोजित ‘ई-व्याख्यान श्रृंखला’ के हिस्से के रूप में बृहस्पतिवार को भारतीय व्यवसायों को संबोधित करेंगे।
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि दास ‘भारतीय व्यवसाय (अतीत, वर्तमान और भविष्य)’ पर एक भाषण देंगे, जिसमें राजस्व सचिव तरुण बजाज, सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक जौहरी समेत सीबीआईसी के अन्य सदस्य उपस्थित होंगे।
सीबीआईसी द्वारा मुंबई में राष्ट्रीय हित और अप्रत्यक्ष कराधान के विषयों पर सम्मानित व्यक्तियों द्वारा ‘ई-व्याख्यान श्रृंखला’ का आयोजन ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह के तहत किया जा रहा है।
भाषा रिया पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.