scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरबी फसल खरीद के लिए रिजर्व बैंक ने पंजाब को 24,773 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा को मंजूरी दी

रबी फसल खरीद के लिए रिजर्व बैंक ने पंजाब को 24,773 करोड़ रुपये की कर्ज सीमा को मंजूरी दी

Text Size:

चंडीगढ़, 28 मार्च (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को आगामी रबी फसल विपणन सत्र के दौरान पंजाब में गेहूं खरीद के लिए इस साल अप्रैल के अंत तक 24,773.11 करोड़ रुपये की नकद ऋण सीमा को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार ने सोमवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सीसीएल (नगद ऋण सीमा) को समय पर जारी करने से राज्य में गेहूं की निर्बाध खरीद सुनिश्चित करने में काफी मदद मिलेगी।

इसमें कहा गया है कि इसके साथ ही इस सत्र के लिए 132 लाख टन गेहूं की खरीद के लिए राज्य सरकार द्वारा मांगी गई नगद ऋण सीमा (सीसीएल) का बड़ा हिस्सा केंद्रीय बैंक द्वारा जारी कर दिया गया है।

मान ने खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग को किसानों से फसलों की सुचारू और परेशानी मुक्त खरीद सुनिश्चित करने और खरीद के पहले दिन, एक अप्रैल से उन्हें भुगतान करने का निर्देश दिया है।

इस सत्र के लिए गेहूं की खरीद 31 मई तक जारी रहेगी।

मान ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब सरकार किसानों द्वारा उत्पादित अनाज के एक-एक दाने की खरीद करेगी।

केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments