scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतरेज पावर इन्फ्रा उत्तराखंड में बनाएगा 500 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क

रेज पावर इन्फ्रा उत्तराखंड में बनाएगा 500 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) रेज पावर इन्फ्रा ने उत्तराखंड में 500 मेगावाट क्षमता का सौर पार्क बनाने के लिये राज्य सरकार के साथ समझौता किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

रेज पावर इन्फ्रा के प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक साझेदारी देश में सौर ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हमारा मानना है कि 500 ​​मेगावाट का सौर पार्क न केवल राज्य की बिजली मांगों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूरा करेगा बल्कि आर्थिक वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण के लिए के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।’’

कंपनी को अगले 24 माह में सौर पार्क के चालू होने की उम्मीद है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments