scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरंजीत रथ ने ऑयल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला

रंजीत रथ ने ऑयल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) रंजीत रथ ने सार्वजानिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया है।

ऑयल इंडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि रथ एक भूवैज्ञानिक है और उन्होंने दो अगस्त से कंपनी के चेयरमैन के रूप में जिम्मेदारी संभाल ली है।

बयान के अनुसार, रथ ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-बॉम्बे) और आईआईटी खड़गपुर और उत्कल विश्विद्यालय से पढ़ाई की है।

कंपनी ने बताया कि वह पहले मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक थे और उन्हें सरकार ने मार्च में इस पद के लिए चुना था। उन्होंने सुशील चंद्र मिश्रा का स्थान लिया है, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हुए थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में यह पद संभालने वाले रथ सबसे युवा अधिकारियों में से हैं। वह जनवरी, 2032 में सेवानिवृत्त होंगे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments