scorecardresearch
Sunday, 5 May, 2024
होमदेशअर्थजगतराजेंद्र प्रसाद गोयल ने एनएचपीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

राजेंद्र प्रसाद गोयल ने एनएचपीसी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एनएचपीसी ने शुक्रवार को कहा कि राजेंद्र प्रसाद गोयल ने तत्काल प्रभाव से कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार संभाला है।

अभय कुमार सिंह के 31 अगस्त, 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद से कंपनी में स्थायी सीएमडी का पद खाली है। गोयल एनएचपीसी में वित्त निदेशक हैं।

एनएचपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बिजली मंत्रालय के 26 फरवरी के आदेश के अनुसार पूर्णकालिक सीएमडी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक गोयल छह महीने के लिए अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

उन्होंने राजीव कुमार विश्नोई से अतिरिक्त कार्यभार लिया। विश्नोई टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के सीएमडी हैं और उन्होंने एक सितंबर, 2022 से एनएचपीसी सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments