scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशअर्थजगतराजस्थान के मुख्यमंत्री ने उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रखने को कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रखने को कहा

Text Size:

जयपुर, 22 अगस्त (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा है कि खरीफ 2025 के लिए सभी जिलों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रखी जाए ताकि किसानों को बिना किसी परेशानी के सुविधापूर्वक तथा समय पर उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में किसानों को उर्वरक की उपलब्धता की नियमित जानकारी दी जाए।

शर्मा ने शुक्रवार को यहां एक बैठक में खरीफ 2025 में उर्वरक के आवंटन, आपूर्ति एवं वर्तमान उपलब्धता की स्थिति की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में इस बार अच्छी बारिश हुई है जो कि अच्छी पैदावार के संकेत हैं। राज्य सरकार किसानों की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए उन्हें उच्च गुणवत्तायुक्त खाद, बीज एवं उर्वरक उपलब्ध करवा रही है।

एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए एवं वर्मी कम्पोस्ट, ऑर्गेनिक खाद के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए

बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 में अवैध उर्वरक, अवैध भंडारण एवं अमानक नमूनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। बैठक में कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सहित कृषि, सहकारिता एवं संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

भाषा पृथ्वी

रवि कांत अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments