नयी दिल्ली, 15 मार्च (भाषा) राजर्षि गुप्ता ओएनजीसी की विदेश में निवेश करने वाली इकाई ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल) के नए प्रमुख होंगे।
सार्वजनिक उपक्रमों के लिए शीर्ष अधिकारियों का चयन करने वाले सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने छह उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद गुप्ता का नाम इस पद के लिए छांटा है। गुप्ता फिलहाल ओएनजीसी में कार्यकारी निदेशक हैं।
पीईएसबी द्वारा जारी अधिसूचना से यह जानकारी मिली है।
वह ओएनजीसी विदेश लि. के मौजूदा प्रबंध निदेशक आलोक कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की मंजूरी के बाद गुप्ता का नाम प्रधानमंत्री की अगुवाई वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) को भेजा जाएगा।
एसीसी की मंजूरी के बाद गुप्ता को ओवीएल का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया जाएगा।
पीईएसबी ने इस पद के लिए गुप्ता के अलावा ओवीएल के निदेशक (खोज) संजीव तोखी, ओएनजीसी के अतिरिक्त महानिदेशक आनंद गुप्ता और ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक विशाल शास्त्री का भी साक्षात्कार लिया था।
साथ ही कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. के निदेशक (वित्त) मनोज कुमार दुबे, भारत संचार निगम लि. के महाप्रबंधक कार्तिकेय सिन्हा का भी साक्षात्कार हुआ था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.