scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआत्मनिर्भरता के लिए बजट में आयातित उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया : सीतारमण

आत्मनिर्भरता के लिए बजट में आयातित उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया : सीतारमण

Text Size:

बेंगलुरु, आठ मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 का बजट ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सिद्धांत पर आधारित है। इसी के मद्देनजर बजट में ऐसे उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया गया है जिनका विनिर्माण भारत में भी होता है।

सीतारमण ने भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा ‘आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था’ पर आयोजित परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे उत्पाद जिनका उत्पादन देश के अंदर ही होता है, उन पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हर कोई कह रहा था कि आपने शुल्क घटाया है, लेकिन इसे दूसरी जगह बढ़ा दिया है। सीमा शुल्क बढ़ने की वजह से कुछ आयातित सामान आज महंगे हो गए हैं।’’

सीतारमण ने कहा कि उन्होंने आयातित उत्पादों को इसलिए महंगा किया है कि लोग भारतीय सामान खरीदें।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खेद है कि आपको अब आयातित के बजाय वैसा ही भारतीय उत्पाद खरीदना होगा। यदि यह भारत में उपलब्ध है, तो इसे भारत में ही खरीदें।’’

हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि महत्वपूर्ण उत्पादों मसलन सेमीकंडक्टर चिप आदि पर शुल्क नहीं बढ़ाया गया है। ये उत्पाद महत्वपूर्ण हैं, लेकिन भारत में इनका विनिर्माण नहीं होता है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments