scorecardresearch
Tuesday, 14 October, 2025
होमदेशअर्थजगतरेल मंत्री ने लॉजिस्टिक केंद्र की स्थापना सहित माल ढुलाई सेवाओं में तीन पहल की शुरुआत की

रेल मंत्री ने लॉजिस्टिक केंद्र की स्थापना सहित माल ढुलाई सेवाओं में तीन पहल की शुरुआत की

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को विभिन्न व्यवसायों और उद्योगों को पहले और अंतिम छोर तक संपर्क देने के लिए माल ढुलाई सेवाओं में तीन नई पहल की शुरुआत की।

कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकॉर) के सहयोग से शुरू की जाने वाली इन पहल में उत्तर प्रदेश में एक एकीकृत लॉजिस्टिक केंद्र की स्थापना, दिल्ली और कोलकाता के बीच एक समयबद्ध कंटेनर ट्रेन का संचालन और मुंबई तथा कोलकाता के बीच एक ‘डोर-टू-डोर’ पार्सल सेवा शामिल है।

वैष्णव ने इस मौके पर संवाददाताओं से कहा कि ‘डोर-टू-डोर’ पार्सल सेवा से 7.5 प्रतिशत लागत बचत होगी और सड़क मार्ग से पार्सल भेजने की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक तेजी से सामान पहुंचेगा।

रेल मंत्री ने कहा, ‘‘डोर-टू-डोर पार्सल सेवा देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वास्तविक दक्षता आएगी और लॉजिस्टिक लागत में कमी होगी। विभिन्न प्रकार के प्रयोग किए गए और उन प्रयोगों और सीख के आधार पर ये तीन पहल की गई हैं।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली और कोलकाता के बीच पहली समयबद्ध कंटेनर ट्रेन शुरू की गई है और आगे भी ऐसी रेलगाड़ियां जोड़ी जाएंगी।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने कहा कि रेलवे गुड्स शेड लखनऊ से 50 किलोमीटर और कानपुर से 20 किलोमीटर दूर सोनिक में एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स केंद्र के रूप में बनाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और कोलकाता के बीच एक समयबद्ध कंटेनर ट्रेन का मकसद 120 घंटों में आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

कुमार ने कहा, ‘‘यह ट्रेन बुधवार और शनिवार को चलेगी और दो मध्यवर्ती टर्मिनलों – आगरा और कानपुर – पर माल चढ़ाने और उतारने की सुविधा उपलब्ध होगी।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments