scorecardresearch
Thursday, 16 October, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तर प्रदेश में आठ होटल खोलने की योजना पर काम कर रहा रैडिसन समूह

उत्तर प्रदेश में आठ होटल खोलने की योजना पर काम कर रहा रैडिसन समूह

Text Size:

प्रयागराज, 13 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय होटल समूह रैडिसन उत्तर प्रदेश में आठ नए होटल खोलने की योजना पर काम रहा है। अगले वर्ष समूह संगम नगरी में ‘पार्क इन’ ब्रांड नाम से होटल खोलने की तैयारी में है।

यहां समूह के पहले पांच सितारा होटल रैडिसन प्रयागराज के उद्घाटन के अवसर पर रैडिसन होटल ग्रुप के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक (परिचालन), दक्षिण एशिया योगेंद्र अग्निहोत्री ने पीटीआई भाषा को बताया, “उत्तर प्रदेश में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए समूह प्रदेश में आठ नए होटल खोलने की योजना पर काम कर रहा है।”

उन्होंने बताया कि बीते महाकुंभ में पर्यटकों की अप्रत्याशित संख्या को देखते हुए समूह ने मध्यम खंड में अगले वर्ष पार्क इन ब्रांड नाम से एक होटल खोलने की तैयारी की है। रैडिसन प्रयागराज उत्तर प्रदेश में रैडिसन का 10वां होटल है जिसे प्रेसिडेंसी ग्रुप की साझीदारी में स्थापित किया गया है।

प्रेसिडेंसी ग्रुप के प्रबंध निदेशक ओवैस उस्मानी ने बताया कि रैडिसन प्रयागराज में कुल 220 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इस होटल में 108 कमरों सहित सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

रैडिसन होटल ग्रुप के प्रबंध निदेशक, दक्षिण एशिया निखिल शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्रयागराज शहर में रैडिसन ने अपने नए अध्याय की शुरुआत की है। यह होटल प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मुहैया कराएगा।

भाषा राजेंद्र जितेंद्र अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments