scorecardresearch
Friday, 22 August, 2025
होमदेशअर्थजगतपीवीआर आईनॉक्स ने मुंबई में 10 स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स खोला

पीवीआर आईनॉक्स ने मुंबई में 10 स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स खोला

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) मल्टीप्लेक्स परिचालक पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने मुंबई के बोरीवली पूर्व स्थित स्काई सिटी मॉल में 10 स्क्रीन वाला मेगाप्लेक्स शुरू किया है, जिसकी कुल क्षमता 1,372 सीट की है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि यह मेगाप्लेक्स मॉल में पीवीआर आईनॉक्स के कैपेक्स मॉडल के तहत विकसित किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस परियोजना में किए गए निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया।

कंपनी ने कहा कि यह मेगाप्लेक्स 43,500 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें 10 खास तरह के सिनेमा हॉल हैं, जिनमें कुल मिलाकर 1,372 लोग एक साथ बैठकर फिल्म देख सकते हैं।

पीवीआर आईनॉक्स के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने कहा, ‘मुंबई हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाज़ार बना हुआ है और अपने कैपेक्स मॉडल के तहत इस नई शुरुआत के साथ, हम आधुनिक दर्शकों की पसंद के अनुरूप प्रेरणादायक सिनेमाघरों के निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं।’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments