नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) जर्मनी के स्पोर्ट्स ब्रांड प्यूमा ने मंगलवार को कहा कि उसकी भारतीय इकाई के प्रमुख कार्तिक बालगोपालन ने कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘कार्तिक बालगोपालन ने प्यूमा छोड़ने का फैसला किया है और पारिवारिक प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक का पद छोड़ दिया है।’’
बयान में कहा गया है कि कंपनी ‘‘आधिकारिक तौर पर जल्द ही उत्तराधिकारी की घोषणा करेगी।’’
इसने मई, 2023 में तत्कालीन प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली सहित अपने तीन शीर्ष अधिकारियों के कंपनी से बाहर होने के बाद बालगोपालन को भारत के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया था।
इसके बाद, बालागोपालन (44), जो उस समय प्यूमा के रिटेल और ई-कॉमर्स के वैश्विक निदेशक थे, को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था।
उन्होंने गांगुली का स्थान लिया था, जिन्होंने 17 वर्षों तक प्यूमा के भारतीय व्यवसाय के लिए काम किया था और वर्ष 2014 से इसके प्रबंध निदेशक थे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
