scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशअर्थजगत‘ईज 4.0’ में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सम्मानित

‘ईज 4.0’ में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सम्मानित

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की तरफ से संचालित ‘एनहान्स्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सिलेंस’ (ईज) कार्यक्रम के चौथे संस्करण ‘ईज 4.0’ के विजेताओं को सम्मानित किया गया है।

आईबीए ने एक बयान में कहा कि इस रैकिंग में विभिन्न मानकों पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंकों को वित्त मंत्री ने सम्मानित किया है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ को प्रथम पुरस्कार दिया गया जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक और तीसरे स्थान पर केनरा बैंक रहा है।

सभी सार्वजनिक बैंकों में ‘इंडियन बैंक’ को प्रदर्शन में सबसे अच्छा सुधार करने वाला माना गया। ‘ईज 4.0’ के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को डिजिटल कर्ज और गैर-बैंकिग कंपनियों के साथ सह-कर्ज, कृषि वित्तपोषण और प्रौद्योगिकी जुझारूपन पर ध्यान देने को कहा गया था।

इस बयान के मुताबिक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक डिजिटल साधनों को तेजी से अमल में ला रहे हैं। यह इस तथ्य से साबित होता है कि वित्त वर्ष 2021-22 में इन बैंकों ने 83,091 करोड़ रुपये के ऋण को डिजिटल तरीके से मंजूरी दी।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments