scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबजट में दूरसंचार, डाक परियोजनाओं के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

बजट में दूरसंचार, डाक परियोजनाओं के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) सरकार ने डाक और दूरसंचार परियोजनाओं के लिए आम बजट में 1.23 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है जिसमें से 52,937 करोड़ रुपये की पूंजी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में डाली जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि कुल आवंटन में 97,579.05 करोड़ रुपये दूरसंचार विभाग के लिए और 25,814 करोड़ रुपये डाक परियोजनाओं के लिए हैं।

वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार बीएसएनएल में 52,937 करोड़ रुपये लगाएगी। इसके अलावा रक्षा सेवाओं के लिए ऑप्टिकल फाइबर केबल आधारित नेटवर्क के लिए सरकार ने 2,158 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पूर्वोत्तर राज्यों में दूरसंचार परियोजनाओं के लिए 715.8 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

डाक विभाग के लिए कुल 25,814 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जिसमें से 250 करोड़ रुपये ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ में डाले जाएंगे।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments