scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतऔरंगाबाद-अंकाई रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव मंजूर

औरंगाबाद-अंकाई रेल लाइन के दोहरीकरण का प्रस्ताव मंजूर

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री गति शक्ति पहल के तहत गठित नेटवर्क नियोजन समूह (एनपीजी) ने महाराष्ट्र में औरंगाबाद और अंकाई के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण से संबंधित तीन परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इन रेल परियोजनाओं से संबंधित सभी लॉजिस्टिक एवं संपर्क सुविधाओं के विकास पर 500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश होने की उम्मीद है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘एनपीजी ने औरंगाबाद एवं अंकाई के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण से संबंधित परियोजना का परीक्षण किया। इसके बनने से बेंगलुरु, हैदराबाद एवं निजामाबाद से मुंबई, दिल्ली एवं अमृतसर जाने के लिए वैकल्पिक रेल मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अक्टूबर, 2021 को पीएम गति शक्ति- राष्ट्रीय मास्टर प्लान की शुरुआत की थी। इस पहल का मकसद एकीकृत ढांचागत नेटवर्क खड़ा करना है ताकि लॉजिस्टिक लागत को कम करने के साथ लगने वाले समय को भी कम किया जा सके।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments