scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतप्रॉपकैटलिस्ट इस साल 200 करोड़ रुपये की वाणिज्यिक संपत्ति के आंशिक स्वामित्व की सुविधा देगी

प्रॉपकैटलिस्ट इस साल 200 करोड़ रुपये की वाणिज्यिक संपत्ति के आंशिक स्वामित्व की सुविधा देगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) वाणिज्यिक संपत्तियों के आंशिक स्वामित्व की सुविधा देने वाली कंपनी प्रॉपकैटलिस्ट इस साल निवेशकों को 200 करोड़ रुपये की संपत्ति की पेशकश करेगी। इन संपत्तियों से किराये के रूप में आय हो सकेगी।

आंशिक स्वामित्व के जरिये कई असंबद्ध पक्ष मिलकर एक उच्च मूल्य वाली संपत्ति का स्वामित्व हासिल कर सकते हैं और अपने जोखिम को कम कर सकते हैं।

प्रॉपकैटलिस्ट की योजना प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) को इस साल मौजूदा 100 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 250-300 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है। कंपनी निवेशकों को मुंबई और रायपुर में वाणिज्यिक संपत्तियों की पेशकश कर रही है।

कंपनी कार्यालय भवनों और गोदामों जैसे किराए पर देने के लिए तैयार वाणिज्यिक अचल संपत्ति की पेशकश निवेशकों को करती है। निवेशकों को संपत्ति का आंशिक स्वामित्व मिलता है और प्रॉपकैटलिस्ट संपत्ति का प्रबंधन करती है, जिसके लिए वह कुछ शुल्क लेती है।

प्रॉपकैटलिस्ट के सह-संस्थापक अंकुश आहूजा ने कहा कि यह पेशकश निवेशकों को किराये की आय और संपत्ति के मूल्य में वृद्धि के जरिए बेहतर प्रतिफल हासिल करने में मदद करती है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments