scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडीबीएस बैंक इंडिया को वर्ष 2021-22 में 167 करोड़ रुपये का लाभ

डीबीएस बैंक इंडिया को वर्ष 2021-22 में 167 करोड़ रुपये का लाभ

Text Size:

मुंबई, दो अगस्त (भाषा) सिंगापुर बैंक डीबीएस की अनुषंगी डीबीएस बैंक इंडिया ने वित्त वर्ष 2021-22 में 167 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

बैंक ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके एक साल पहले उसने 312 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। हालांकि उसने दोनों वित्त वर्षों के आंकड़ों को तुलना के लायक न मानते हुए कहा कि लक्ष्मी विलास बैंक के अधिग्रहण के बाद 2021-22 उसके परिचालन का पहला पूर्ण वर्ष रहा।

लक्ष्मी विलास बैंक का नवंबर 2020 में अधिग्रहण करने वाले डीबीएस बैंक का समाप्त वित्त वर्ष में शुद्ध राजस्व 11 प्रतिशत बढ़कर 2,892 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि इस दौरान उसकी आमदनी 52 प्रतिशत घटकर 284 करोड़ रुपये पर आ गई। उसने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से बाजार में अवसर कम होने को इसके लिए जिम्मेदार बताया।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक ने मार्च 2022 के अंत में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 9.5 प्रतिशत रहने की जानकारी देते हुए कहा कि मार्च 2021 में यह 12.93 प्रतिशत पर था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments