scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआरआईएनएल के 8,000 कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से उत्पादन प्रभावित

आरआईएनएल के 8,000 कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने से उत्पादन प्रभावित

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के करीब 8,000 कर्मचारियों के सोमवार को श्रमिक संगठनों की देशव्यापी हड़ताल में शामिल हो जाने से विशाखापटनम स्थित स्टील संयंत्र में उत्पादन प्रभावित हुआ।

आरआईएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि निर्माण संयंत्र के करीब 11,000 कर्मचारियों में से करीब 75 प्रतिशत कर्मचारी काम के लिए नहीं आए जिससे 75 लाख टन क्षमता वाले संयंत्र में उत्पादन पर असर पड़ा। ये कर्मचारी श्रमिक संगठनों की तरफ से बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए हैं।

इस अधिकारी ने कहा कि संयंत्र के एक फर्नेस को पहले ही एहतियाती तौर पर बंद करना पड़ा था जबकि एक फर्नेस में पहले ही रखरखाव का काम चल रहा है। फिलहाल केवल एक फर्नेस ही काम कर रहा है।

आरआईएनएल इस संयंत्र में प्रतिदिन करीब 18,000 टन स्टील का उत्पादन करती है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments