scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री ने पहले 9000 एचपी इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई

प्रधानमंत्री ने पहले 9000 एचपी इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सीमेंस लिमिटेड ने कहा है कि 9000 हॉर्स पावर का इलेक्ट्रिक इंजन रेलवे की माल ढुलाई में हिस्सेदारी को मौजूदा 27 प्रतिशत से बढ़ाकर 45 प्रतिशत करने के सरकार के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को 9000 हॉर्सपावर के इस इलेक्ट्रिक इंजन का उद्घाटन किया।

सीमेंस लिमिटेड ने रेलवे से 9000 हॉर्स पावर (एचपी) के 1,200 इलेक्ट्रिक इंजन को डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और रखरखाव की परियोजना हासिल की है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को दाहोद में 21,405 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देश के पहले 9,000 हॉर्स पावर के लोकोमोटिव इंजन, लोकोमोटिव निर्माण शॉप और रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन किया।

सीमेंस ने कहा कि नासिक, औरंगाबाद और मुंबई में सीमेंस की फैक्ट्रियां इस परियोजना के लिए महत्वपूर्ण कलपुर्जों का निर्माण कर रही हैं, जबकि अंतिम कलपुर्जो को परस्पर जोड़ने (असेंबली), परीक्षण और कमीशनिंग का काम दाहोद में भारतीय रेलवे के कारखाने में किया जाता है।

सीमेंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील माथुर ने कहा, ‘‘इन उन्नत इंजन की शुरुआत भारत सरकार की उस आकांक्षा को साकार करने के लिए महत्वपूर्ण है, जिसके तहत माल ढुलाई में रेलवे की हिस्सेदारी 27 प्रतिशत से बढ़ाकर लगभग 45 प्रतिशत की जानी है।’’

माथुर ने कहा, ‘‘सीमेंस लिमिटेड को इस प्रतिष्ठित परियोजना में भारतीय रेलवे के साथ साझेदारी करने पर गर्व है।’’

9000 एचपी के 1,200 इंजन में से प्रत्येक की अधिकतम गति 120 किमी प्रतिघंटा है। 5,800 टन की ढुलाई क्षमता वाले इन इंजन को भारत के विशाल रेल नेटवर्क में कुशलतापूर्वक माल परिवहन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments