scorecardresearch
Monday, 27 May, 2024
होमदेशअर्थजगतछुट्टियों के माहौल के बीच ज्यादातर तेल-तिलहनों के भाव स्थिर

छुट्टियों के माहौल के बीच ज्यादातर तेल-तिलहनों के भाव स्थिर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) छुट्टियों के माहौल के बीच कामकाज बेहद कमजोर रहने से देश के तेल-तिलहन बाजारों में बृहस्पतिवार को अधिकांश तेल-तिलहनों के भाव पूर्ववत बने रहे जबकि सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की कमजोर मांग के कारण सोयाबीन तिलहन कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज हुई।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार का रुख है।

उन्होंने कहा कि बंदरगाहों पर खाद्य तेलों की बहुत कम उपलब्धता है और जब तक पाम, पामोलीन का भाव ऊंचा बना रहेगा, खाद्य तेलों के आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं होगा। पाम, पामोलीन का दाम सूरजमुखी और सोयाबीन से सस्ता होने से पाम, पामोलीन का आयात बढ़ेगा और सोयाबीन डीगम जैसे तेल पर दबाव कम होगा जो मौजूदा समय में प्रीमियम दाम पर बिक रहा है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,310-5,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,080-6,355 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,740-1,840 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,740 -1,855 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,625 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,75 0 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,595-4,615 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,395-4,435 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments