scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमदेशअर्थजगतइंदौर में खोपरा बूरा, साबूदाना के भाव में तेजी

इंदौर में खोपरा बूरा, साबूदाना के भाव में तेजी

Text Size:

इंदौर,‌ तीन सितंबर (भाषा) स्थानीय सियागंज‌ किराना बाजार‌‌ में बुधवार को खोपरा बूरा 100 रुपये प्रति 15 किलोग्राम और साबूदाना के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई।

कारोबारियों के अनुसार शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

शक्कर

शक्कर 4220 से 4240, शक्कर (एम 50)

4250 से 4400 रुपये प्रति क्विंटल।

खोपरा गोला

खोपरा गोला 300 से 370 प्रति किलोग्राम।

खोपरा बूरा 4250 से 6200 रुपये प्रति 15 किलो‌ग्राम।

हल्दी

हल्दी (खड़ी) सांगली 265 से 270 हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 180 से 200 रुपये प्रति किलोग्राम

साबूदाना

साबूदाना पैकिंग 5000 से 5100, लूज में 4500 से 4700 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा-मैदा

गेहूं का पिसा आटा 1620, दलिया 2000, मैदा 1700, रवा 1800 रुपये, चना बेसन 4250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

भाषा सं

रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments