scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशअर्थजगतप्रवेग ने इलेक्ट्रिक एसयूवी डेफी को पेश किया, कीमत 39.5 लाख रुपये

प्रवेग ने इलेक्ट्रिक एसयूवी डेफी को पेश किया, कीमत 39.5 लाख रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनेमिक्स ने शुक्रवार को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ‘डेफी’ पेश किया।

इसकी शोरूम कीमत 39.5 लाख रुपये है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। वाहन की आपूर्ति अगले साल की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) से शुरू होने की उम्मीद है।

कंपनी का लक्ष्य 2028 तक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए 10 लाख इकाइयों का उत्पादन करना है।

प्रवेग के मुख्य रणनीति अधिकारी राम द्विवेदी ने यहां पीटीआई-भाषा से से कहा, ”हम अभी घरेलू बाजार पर ध्यान देंगे। उसके बाद 2024 में निर्यात की ओर रुख किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि दीर्घकाल में उत्पादन का 70 प्रतिशत विदेशी बाजारों में बेचा जाएगा।

प्रवेग का कारखाना बेंगलुरु में है। कंपनी कुछ हजार इकाइयों के साथ उत्पादन शुरू करेगी और मांग बढ़ने पर धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ाएगी।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments